सोने की चमक के सामने फीकी हुई पैसों की किल्लत

अक्षय तृतीया पर पैसों की किल्लत के बावजूद लोगों ने की जम कर खरीदारी औरंगाबाद सदर : अक्षय तृतीया के अवसर पर औरंगाबाद में सोने-चांदी की जमकर खरीदारी हुई. बुधवार को मंदी की मार झेल रहे स्वर्णकारों के बीच रौनक लौट आई. खरीदारों ने अक्षय तृतीया को खरीदारी के लिए उपयुक्त मानकर भरपूर आभूषण खरीदा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 5:21 AM

अक्षय तृतीया पर पैसों की किल्लत के बावजूद लोगों ने की जम कर खरीदारी

औरंगाबाद सदर : अक्षय तृतीया के अवसर पर औरंगाबाद में सोने-चांदी की जमकर खरीदारी हुई. बुधवार को मंदी की मार झेल रहे स्वर्णकारों के बीच रौनक लौट आई. खरीदारों ने अक्षय तृतीया को खरीदारी के लिए उपयुक्त मानकर भरपूर आभूषण खरीदा. बुधवार को बाजार में सोने के दाम करीब 32000 रुपये व 29900 प्रति ग्राम रहे और चांदी करीब 350 रुपये प्रति ग्राम रही. अक्षय तृतीया के अवसर पर लोगों ने विशेष तौर पर सोने के सिक्के, लॉकेट, अंगूठी, चांदी के बर्तन एवं मूर्तियों की अधिक खरीदारी की.
वही अक्षय तृतीया को लेकर वाहनों की भी लोगों ने खूब खरीदारी की. बजाज मोटरसाइकिल एजेंसी के मालिक राकेश रंजन ने बताया कि अक्षय तृतीया पर बाइक की खरीदारी को भी शुभ माना जाता है इसलिए बाजार में खूब रौनक रही. एजेंसी के मालिक ने बताया कि शादियों का सीजन चल रहा है ऊपर से अक्षय तृतीय होने के कारण 100 से अधिक बाइकों की बिक्री हुई है. मंगलमणि ज्वेलर्स के मालिक अशोक सोनी, मंगल मनी एवं आशीष कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर करोड़ों रुपए के गहने की खरीदारी लोगों द्वारा की गई है. कुल मिलाकर देखा जाए तो जिले में अक्षय तृतीया के अवसर पर 2 करोड़ से ऊपर का व्यवसाय हुआ है.
कैश की किल्लत से प्रभावित रहा बाजार : अक्षय तृतीय पर वैसे तो जमकर खरीददारी हुई लेकिन कैश की किल्लत होने से थोड़ी परेशानी हुई. कैश उपलब्ध ना होने के कारण लोग अपने हाथों में बैंक चेक एवं एटीएम कार्ड लेकर बाजार में घूमते रहे. व्यवसाइयों ने बताया कि लोगों के पास कैश की कमी होने के कारण व्यापार प्रभावित हुआ है बावजूद इसके लोगों ने जमकर खरीदारी की है.
खुले नये प्रतिष्ठान : शहर में अक्षय तृतीया के अवसर पर कई नये प्रतिष्ठानों का शुभारंभ हुआ. बुधवार को शहर में ने ज्वेलर्स एवं कपड़ों के की दुकान खुले.

Next Article

Exit mobile version