चिकित्सक व स्वास्थ्य प्रबंधक पर गिर सकती है गाज
औरंगाबाद (कोर्ट) : नियम के विरुद्ध व लक्ष्य से अधिक अल्ट्रासाउंड जांच कराने के आरोप में रफीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित दंत चिकित्सक नुरूल इसलाम व स्वास्थ्य प्रबंधक शिव शंकर कुमार पर वरीय पदाधिकारियों का गाज गिर सकता है. स्वास्थ्य कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार, दंत चिकित्सक ने नियम को ताक पर रखते […]
औरंगाबाद (कोर्ट) : नियम के विरुद्ध व लक्ष्य से अधिक अल्ट्रासाउंड जांच कराने के आरोप में रफीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित दंत चिकित्सक नुरूल इसलाम व स्वास्थ्य प्रबंधक शिव शंकर कुमार पर वरीय पदाधिकारियों का गाज गिर सकता है. स्वास्थ्य कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार, दंत चिकित्सक ने नियम को ताक पर रखते हुए अल्ट्रासाउंड लिखने का काम किया है, जो नियमानुकूल नहीं है. यही नहीं स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा भी इस पर कोई जांच नहीं की गयी.
यही नहीं अल्ट्रासाउंड जांच की राशि भी संचालक को दे दी. लेकिन, जब इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को मिली तो टीम गठित कर जांच करायी गयी. जांच करने वाले पदाधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजी है. इसमें राज्य स्वास्थ्य समिति ने सिविल सजर्न को पत्र भेजते हुए दंत चिकित्सक व स्वास्थ्य प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बावजूद, सिविल सजर्न द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इससे यह मामला इन दिनों काफी चर्चा में है. अब आगे यह देखना होगा कि सिविल सजर्न द्वारा कौन सी कार्रवाई इनके विरुद्ध की जाती है और कब.