बेटे के साथ मायके जा रही महिला की बाइक से गिर कर मौत

औरंगाबाद कार्यालय : रफीगंज थाना क्षेत्र के बंचर खुर्द गांव की महिला रुक्मिणि देवी की मौत बाइक से गिरने के बाद हो गयी . घटना शुक्रवार को रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव के समीप की है. देर शाम पुलिस ने महिला के शव की पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की. मिली जानकारी के अनुसार रुक्मिणि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 6:43 AM

औरंगाबाद कार्यालय : रफीगंज थाना क्षेत्र के बंचर खुर्द गांव की महिला रुक्मिणि देवी की मौत बाइक से गिरने के बाद हो गयी . घटना शुक्रवार को रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव के समीप की है. देर शाम पुलिस ने महिला के शव की पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की. मिली जानकारी के अनुसार रुक्मिणि अपने बेटे राजकुमार के साथ बाइक पर बैठ कर भतीजी की शादी में शामिल होने कुटुंबा प्रखंड के नरहर अंबा टोले कुम्हार बिगहा गांव जा रही थी. घेउरा गांव के समीप अचानक असंतुलित होकर महिला बाइक से नीच गिर पड़ी. घायल अवस्था में कुछ लोगों के सहयोग से महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डाक्टरों ने महिला को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. गया जाने के दौरान ही महिला की मौत रास्ते में हो गयी.

Next Article

Exit mobile version