बिहार : औरंगाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

गश्ती दल को नुकसान पहुंचाने की थी योजना औरंगाबाद : नवीनगर प्रखंड के नक्सलग्रस्त टंडवा थाना क्षेत्र स्थित ढलकाही पहाड़ी के पास से एसएसबी के जवानों ने नक्सलियों द्वारा छिपाये गये आईईडी, विस्फोटक तार व हथियार सर्च अभियान के दौरान बरामद किये हैं. एसएसबी 29वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार को सूचना मिली थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 8:01 AM
गश्ती दल को नुकसान पहुंचाने की थी योजना
औरंगाबाद : नवीनगर प्रखंड के नक्सलग्रस्त टंडवा थाना क्षेत्र स्थित ढलकाही पहाड़ी के पास से एसएसबी के जवानों ने नक्सलियों द्वारा छिपाये गये आईईडी, विस्फोटक तार व हथियार सर्च अभियान के दौरान बरामद किये हैं.
एसएसबी 29वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि पहाड़ी के पास नक्सलियों ने हथियार छिपा कर रखे हैं. सूचना के आधार पर एसएसबी की टीम सर्च अभियान में लग गयी. इस दौरान खोजी कुत्ते की भी मदद ली गयी. पूरे मामले की जानकारी एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह को दी गयी. कुछ ही देर में एएसपी पहुंचे और उन्होंने इलाके को घेर कर सर्च अभियान तेज कर दिया.
एएसपी ने बताया कि ढलकाही पहाड़ी से दो किलो का एक आईईडी, एक रेगुलर राइफल, तीन नक्सली वर्दी, बेल्ट और विस्फोटक तार बरामद किये गये हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की मंशा से नक्सलियों ने बम रखा था और वे इस ताक में थे कि कब हमला किया जाये.
लेकिन, नक्सलियों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया. गौरतलब है कि जिस जगह से हथियार बरामद हुए हैं, वह पूर्णत: नक्सलग्रस्त है. अक्सर नक्सली यहां अपनी योजना को अंजाम देते रहे हैं. सर्च अभियान में टंडवा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार के साथ-साथ अन्य जवान मौजूद थे. पता चला है कि बरामद बम को पुलिस टंडवा थाना ले गयी है, जहां उसे सुरक्षित रखा गया है.
एसएसबी-बी 29वीं बटालियन काला पहाड़ी के सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि बरामद किया गया आईईडी काफी शक्तिशाली है, जिससे भारी तबाही मचायी जा सकती थी.

Next Article

Exit mobile version