मालगाड़ी ट्रेन से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका, पहचान में जुटी पुलिस
औरंगाबाद: जिले के गया-मुगलसराय रेलखंड पर अवस्थित फेसर स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी ट्रेन से एक अज्ञात युवक का शव मिला है. युवक का शव ट्रेन में बंधा हुआ था, जिससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर ट्रेन में बांध दिया गया है. खड़ी मालगाड़ी में शव मिलने की सूचना से इलाके में […]
औरंगाबाद: जिले के गया-मुगलसराय रेलखंड पर अवस्थित फेसर स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी ट्रेन से एक अज्ञात युवक का शव मिला है. युवक का शव ट्रेन में बंधा हुआ था, जिससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर ट्रेन में बांध दिया गया है. खड़ी मालगाड़ी में शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही युवक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है.
इस संबंध में जानकारी उस समय हुई, जब गुरुवार की सुबह लोग मालगाड़ी की ओर से गुजरे. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, मालगाड़ी ट्रेन डिहरी कि ओर से आयी और स्टेशन पर खड़ी थी. स्टेशन पर घुमने के दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति ट्रेन में सोया हुआ है. पास जाकर जब देखा गया, तो पाया गया कि युवक मृत है और उसे ट्रेन में कमर तथा हाथ-पैर बांध दिया गया है. धीरे-धीरे इसकी सूचना स्टेशन पर फैल गयी और लोग जमा हो गये. इसके बाद मालगाड़ी में शव होने की सूचना स्थानीय थाने और सोननगर रेलवे पुलिस के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों को दी गयी.
इधर, सोन नगर रेलवे थाना प्रभारी केके सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है. साथ ही युवक की पहचान के लिए आसपास के सभी स्टेशनों पर सूचना दे दी गयी है. फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा जा रहा है.