आदर्श वार्ड का करेंगे निर्माण : निखत फातमा

दाउदनगर : वार्ड संख्या दो की प्रत्याशी निखत फातमा ने कहा है कि जनता उन्हें अवसर प्रदान करती है तो वे आदर्श वार्ड का निर्माण करेंगी. चुनाव में आम जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है . वार्ड में नागरिक शुद्ध पेयजल ,शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. सफाई की स्थिति सही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 6:07 AM

दाउदनगर : वार्ड संख्या दो की प्रत्याशी निखत फातमा ने कहा है कि जनता उन्हें अवसर प्रदान करती है तो वे आदर्श वार्ड का निर्माण करेंगी. चुनाव में आम जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है . वार्ड में नागरिक शुद्ध पेयजल ,शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. सफाई की स्थिति सही नहीं है. सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ वे चुनाव मैदान में आयी हैं और अवसर मिलने पर उनकी एकमात्र प्राथमिकता सर्वांगीण विकास होगी.वार्ड के सभी इलाकों में विकास की किरणें पहुंचायी जायेगीं.सबके लिए आवास योजना का लाभ सभी आवास विहीनों तक पहुंचाना एवं सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता सूची में शामिल है.

Next Article

Exit mobile version