कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज मतगणना

तरार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में होगी काउंटिंग दाउदनगर :नगर पर्षद के चुनाव की आज मतगणना होगी. सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बुधवार को काउंटिंग का पास निर्गत कराने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में उम्मीदवारों या उनके काउंटिंग एजेंट की भीड़ दिखी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक प्रसाद के कक्ष में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 5:05 AM

तरार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में होगी काउंटिंग

दाउदनगर :नगर पर्षद के चुनाव की आज मतगणना होगी. सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बुधवार को काउंटिंग का पास निर्गत कराने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में उम्मीदवारों या उनके काउंटिंग एजेंट की भीड़ दिखी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक प्रसाद के कक्ष में अभ्यर्थी पहुंच कर अपना पास निर्गत करा रहे थे. बीडीओ ने बताया कि काउंटिंग एजेंट का पास बना दिया गया है. मतगणना कर्मियों को भी पास निर्गत कर दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, तरार में गुरुवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना स्थल की बैरिकेडिंग करा दी गयी है.
मतगणना के लिए नौ टेबुल बनाये गये हैं. पांच चरणों में सभी 27 वार्डों के 39 मतदान केंद्रों पर मतगणना की जायेगी. मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच की जायेगी. उसके बाद ही मतगणना कक्ष के भीतर प्रवेश करने दिया जायेगा. मतगणना हॉल के अंदर उम्मीदवार या उनका इलेक्शन एजेंट या काउंटिंग एजेंट (कोई एक ही व्यक्ति) प्रवेश कर सकता है. प्रत्येक टेबुल पर एक-एक सुपरवाइजर व एक-एक सहायक को प्रतिनियुक्त किया गया है. संभावना जतायी जा रही है कि एक चरण का चुनाव परिणाम घोषित होने में करीब आधा घंटा का समय लग सकता है.
तैयारी पूरी : शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट,तरार) में नप चुनाव की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर को वज्रगृह बनाया गया है, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम रखी गयी हैं. मतगणना हॉल व परिसर की चारों तरफ से बैरकेडिंग करायी गयी है. बीडीओ ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी.
नहीं निकलेगा विजय जुलूस
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों द्वारा जुलूस नहीं निकाला जायेगा .अनुमंडल प्रशासन द्वारा किसी को भी विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी. एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि विजय जुलूस निकाले जाने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version