आठवीं के छात्र ने शिक्षक पर लगाया गर्दन नोचने का आरोप
डीएवी पब्लिक स्कूल का मामला औरंगाबाद नगर : जिला मुख्यालय के डीएवी पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र आशुतोष कुमार के गर्दन पर विद्यालय के लालदेव नामक शिक्षक द्वारा नाखून से जख्म उकेर दिये जाने का मामला सामने आया है. इससे संबंधित शिकायत छात्र के पिता जयशंकर सिंह (निवासी पीएचडी कॉलोनी) ने नगर थाना […]
डीएवी पब्लिक स्कूल का मामला
औरंगाबाद नगर : जिला मुख्यालय के डीएवी पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र आशुतोष कुमार के गर्दन पर विद्यालय के लालदेव नामक शिक्षक द्वारा नाखून से जख्म उकेर दिये जाने का मामला सामने आया है. इससे संबंधित शिकायत छात्र के पिता जयशंकर सिंह (निवासी पीएचडी कॉलोनी) ने नगर थाना पुलिस से की है. उन्होंने कहा है कि उनका पुत्र आशुतोष कुमार विद्यालय में पढ़ता है .बिना किसी कसूर के उक्त शिक्षक ने अपने नाखून से उसका गर्दन नोच दिया, जिससे वह काफी डरा सहमा हुआ है . इस तरह की भविष्य में कोई गलती किसी छात्र के साथ ना हो इसके लिए थाना को सूचना दी गयी है. इधर नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है . विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र सिंह से मोबाइल पर पक्ष जानने का प्रयास किया गया उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है लेकिन इस तरह की घटना हुई है, तो वह छात्र के पिता से बात करेंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की गलती न हो.