गोह में लाठी-डंडे से पीट कर युवक की हत्या
गोह (औरंगाबाद) : गोह प्रखंड के बंदेया थानाक्षेत्र के रुकुंदी गांव में अपने खेत में लगी प्याज की फसल की रखवाली कर रहे एक 30 वर्षीय किसान को शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रफीगंज-गोह सड़क पर आगजनी कर आवागमन को […]
गोह (औरंगाबाद) : गोह प्रखंड के बंदेया थानाक्षेत्र के रुकुंदी गांव में अपने खेत में लगी प्याज की फसल की रखवाली कर रहे एक 30 वर्षीय किसान को शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रफीगंज-गोह सड़क पर आगजनी कर आवागमन को बाधित कर दिया.
मौके पर पहुंचे दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार ने दावा किया कि मामले की छानबीन की जा रही है. बताया जाता है कि रूकुंदी गांव के उत्तर तरफ हाई स्कूल के पीछे गांव के ही मिथिलेश महतो बटाई पर खेत लेकर प्याज की फसल लगायी थी. प्याज की रखवाली करने के लिए रात लगभग नौ
गोह में लाठी-डंडे से…
बजे घर से खाना खाकर वह खेत पर गया हुआ था. उधर गांव में ही गुप्ता पासवान की पुत्री की बरात रफीगंज के बड़गांव से आयी हुई थी, जिसको लेकर गांव में चहलकदमी बढ़ गयी थी. बरात का स्वागत करने में गांव के लोग जुटे थे. लाउडस्पीकर भी तेज आवाज में बजाया जा रहा था. उसी समय अपराधियों ने खेत की रखवाली कर रहे मिथलेश महतो से बगैर किसी सवाल-जवाब के लाठी डंडे से वार करना शुरू कर दिया. मिथिलेश अपराधियों की मार से चिल्लाता-छटपटाता रहा,
लेकिन उसकी आवाज गांव के लोगों तक नहीं पहुंच सकी. लगभग 10 बजे रात में गांव का ही एक युवक अपनी फसल की रखवाली करने गया तो मिथिलेश को खेत में पड़ा हुआ देख ग्रामीणों को सूचना दी. ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो मिथिलेश मृत पड़ा हुआ था. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने दूरभाष के माध्यम से बंदेया पुलिस को दी, लेकिन पुलिस फोन को लगातार काटती रही और घटनास्थल पर नहीं पहुंचीं. इधर उसी रात गांव में ही अज्ञात चोरों ने राजेंद्र महतो के घर में घुस कर जेवरात, कपड़े, नकदी सहित हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली, लेकिन प्रशासन अब तक सुधि लेने पीड़ित परिजन के घर तक नहीं पहुंची. सुबह लगभग छह बजे ग्रामीणों ने दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जाम की सड़क
इधर प्रशासन से नाराज नंद किशोर दास, नॉलेज कुमार,अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, सौरभ कुमार, सुरेश कुमार, मधेश्वर सिंह, राजदेव प्रसाद, रामप्रवेश प्रसाद, ललन प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने रफीगंज गोह पथ पर आगजनी कर आवागमन को छह बजे सुबह से ही बाधित कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे . प्रदर्शनकारियों ने थानाध्यक्ष क्रांति रमन को लगातार निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे. हालांकि एसडीपीओ संजय कुमार,अंचल निरीक्षक राज कुमार सिंह ,डीसीएलआर संजय कुमार, बीडीओ संजय पाठक, सीओ अवधेश कुमार नेपाली, गोह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा,
रफीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर पांच घंटे के बाद स्थानीय विधायक मनोज शर्मा से दूरभाष पर वार्ता कर मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया और पारिवारिक लाभ के तहत बीडीओ संजय पाठक ने 20 हजार रुपये व तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि के तहत दिया, तब जाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम को हटाते हुए शव को उठने दिया. इधर एसडीपीओ संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दी है.
परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल
जैसे ही मिथिलेश की मरने की खबर पत्नी मीना देवी, भाई अखिलेश महतो,पिता जनेश्वर महतो और माता जीरा देवी को मिली रोते-रोते बेसुध होकर गिर पड़े. उनके रोने की आवाज से गांव की महिलाएं भी काफी मर्माहत थी. सभी की आंखों के सामने मिथिलेश का चेहरा नजर आ रहा था. सभी उसकी अच्छाई की चर्चा कर रहे थे. मिथलेश अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटों रोहित कुमार(3)और मोहित(1)को छोड़ गये हैं. पत्नी और बच्चों की परवरिश की चिंता उनके माता-पिता को सता रही है.
प्याज की रखवाली करने गया था युवा किसान
रातभर गांववालों ने पुलिस को फोन किया
पर नहीं किया रिसीव
ग्रामीणों ने रविवार तड़के जाम की सड़क
गांववालों ने थानेदार को निलंबित किये जाने की मांग की
नवादा में सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या, िकया हंगामा