नवीनगर प्रखंड के सिंघपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय का मामला
औरंगाबाद कार्यालय : नवीनगर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिंघपुर के प्रधानाध्यापक प्रभु चौहान के ऊपर विद्यालय की ही शिक्षिका ने छेड़खानी की प्राथमिकी एससी-एसटी थाने में दर्ज करायी है. शिक्षिका ने कहा है कि प्रधानाध्यापक लगातार उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं और उसके साथ छेड़खानी भी की है. इस मामले की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्थानीय मुखिया से भी कर चुकी हैं. न्याय नहीं मिलने की स्थिति में पुलिस के पास पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी. एससी-एसटी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शिक्षिका के बयान पर धारा 341, 323, 354, 504, 506 और एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत कांड संख्या 14/18 दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.