जिले में 14 जुलाई को लगेगी लोक अदालत
तैयारी को लेकर जिला जज ने की बैठक औरंगाबाद नगर : शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के जिला व सत्र न्यायाधीश बलराम दूबे ने सभी बैंक पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान जिला जज ने कहा कि 14 जुलाई को लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किया गया है. इस […]
तैयारी को लेकर जिला जज ने की बैठक
औरंगाबाद नगर : शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के जिला व सत्र न्यायाधीश बलराम दूबे ने सभी बैंक पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान जिला जज ने कहा कि 14 जुलाई को लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किया गया है. इस लोक अदालत में कम से कम 500 मामले का निष्पादन होना चाहिए, ताकि ग्राहकों को समय पर लाभ मिल सके और ऋण की वसूली समझौता के आधार पर किया जा सके. जिला जज ने कहा कि इसके अलावा और कई सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जायेगा. लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को कम समय में सस्ता व सुलभ न्याय मिल सके.
लोक अदालत में जो फैसला सुनाया जाता है वह अंतिम फैसला होता है. इसमें कोई अपील नहीं होती. यह जानकारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी है. उन्होंने कहा कि बैठक में एडीजे राज कुमार,एसबीआई के अधिकारी सुनील कुमार, सेंट्रल बैंक के अमित केसरी,यूके बैंक के अशोक कुमार,मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पीएनबी के विजय कुमार, सहकारिता बैंक के नंदू राम उपस्थित थे.