नहीं सुलझ पाया कब्रिस्तान व सूर्य मंदिर जमीन विवाद
काफी दिनों से ग्रामीणों के बीच है गतिरोध अंबा़ : कुटुंबा थाना क्षेत्र के साड़ी, पिपरा बगाही गांव में कब्रिस्तान व सूर्य मंदिर की भूमि को लेकर हुए विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार को अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच घंटों मैराथन बैठक चली, पर निर्णय नहीं हो सका़ बैठक में एसडीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ […]
काफी दिनों से ग्रामीणों के बीच है गतिरोध
अंबा़ : कुटुंबा थाना क्षेत्र के साड़ी, पिपरा बगाही गांव में कब्रिस्तान व सूर्य मंदिर की भूमि को लेकर हुए विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार को अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच घंटों मैराथन बैठक चली, पर निर्णय नहीं हो सका़ बैठक में एसडीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सरफराज अहमद, सीओ अनिल कुमार, अंबा थानाध्यक्ष पंकज कुमार समेत दोनों पक्ष के लोग शामिल थे़ अधिकारियों ने पहले स्थल का निरीक्षण किया और दोनों पक्ष के लोगों से जानकारी प्राप्त की़ दोनों पक्ष के लोग अपनी-अपनी ढंग से बात बता रहे थे़
अधिकारियों ने भीड़ को देखते हुए दोनों पक्ष से पांच-पांच लोगों को बैठक में शामिल होने की बात कही़ काफी देर तक चली इस बैठक में गतिरोध समाप्त करने के हर बिंदु पर विचार-विमर्श किया गया, पर कोई ठोस निर्णय नहीं निकल सका़ इस मौके पर कुमुद रंजन मिश्रा, दीपक कुमार गुप्ता, संजय सिंहा, सलाउलाह, नेहाल समेत अन्य ग्रामीण थे़ विदित हो कि उक्त स्थल को लेकर सोनारखाप, पिपरा बगाही व साड़ी गांव में काफी दिनों से ग्रामीणों के बीच गतिरोध कायम है़ पिछले मुहर्रम में जुलूस के दौरान तनाव काफी बढ़ गया था़ विवाद पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए प्रशासन को कई दिनों तक कैंप करना पड़ा था़ मामले को लेकर कुटुंबा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज है़