अंबा-नवीनगर रोड पर कुटुंबा बिचला मोड़ के पास जाम की सड़क

अबा : बिजली सप्लाई नहीं होने को लेकर आक्रोशित लोगो ने अंबा-नवीनगर रोड पर कुटुंबा बिचला मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया़ पंचायत समिति सदस्य चुनमुन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने बांस लगा कर सड़क को जाम कर दिया. उपभोक्ताओं का कहना था कि बिचला मोड़ के पास का ट्रांसफॉर्मर तीन दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 4:57 AM

अबा : बिजली सप्लाई नहीं होने को लेकर आक्रोशित लोगो ने अंबा-नवीनगर रोड पर कुटुंबा बिचला मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया़ पंचायत समिति सदस्य चुनमुन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने बांस लगा कर सड़क को जाम कर दिया. उपभोक्ताओं का कहना था कि बिचला मोड़ के पास का ट्रांसफॉर्मर तीन दिनों से खराब है़ इससे बिजली आपूर्ति बाधित है़.इससे एक ओर अंधेरे में रात काटने को लोग विवश हैं, तो दूसरी ओर पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है़

आसपास में पानी का लेयर खिसक जाने के कारण चापाकल नहीं चल रहा है़ ऐसे में पेयजल के लिए मोटर ही एकमात्र साधन है़ जाम से कुछ ही देर में अंबा-नवीनगर पथ व माली रोड पर गाड़ियों की कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलते ही कुटुंबा थानाध्यक्ष सहूद अख्तर, पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार व रामगुलाम राम दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया़ हालांकि ग्रामीण बिजली में सुधार व जेई व एसडीओ के स्थानांतरण की मांग पर अड़े थे़ थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों की मांगों की जानकारी वरीय अधिकारियों को देने व बिजली में सुधार का आश्वासन दिया़ थानाध्यक्ष के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और जाम हटा कर आवागमन शुरू किया गया़

Next Article

Exit mobile version