जिले में जब्त हजारों लीटर शराब हुई नष्ट

डीएम ने कहा-शराब धंधेबाजों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान औरंगाबाद नगर : जिले में विभिन्न थानों व उत्पाद विभाग द्वारा जब्त की गयी हजारों लीटर शराब उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार व डीएसपी राम नरेश सिंह की मौजूदगी में मुफ्फसिल थाने के समीप बियाडा की जमीन पर नष्ट की गयी. मंगलवार को डीएम व एसपी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 4:58 AM

डीएम ने कहा-शराब धंधेबाजों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

औरंगाबाद नगर : जिले में विभिन्न थानों व उत्पाद विभाग द्वारा जब्त की गयी हजारों लीटर शराब उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार व डीएसपी राम नरेश सिंह की मौजूदगी में मुफ्फसिल थाने के समीप बियाडा की जमीन पर नष्ट की गयी. मंगलवार को डीएम व एसपी के निर्देश पर स्थानीय अधिकारियों और आमलोगों की मौजूदगी में पुलिस छापेमारी में जब्त की गयी भारी मात्रा में शराब को नष्ट किया गया. जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पुलिस और उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब बरामद की थी, जो विगत कई महीनों से मालखाने में पड़ी थी.
बिहार सरकार के संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत जब्त शराब को नष्ट किया जाना है. इसी के तहत पुलिस द्वारा जब्त 3326 लीटर विदेशी शराब, 28 हजार 403 लीटर देशी शराब, वहीं 1347 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया गया, जबकि उत्पाद विभाग द्वारा जब्त की गयी 3059 लीटर देशी, 280 लीटर विदेशी व 223 लीटर महुआ शराब का शराब नष्ट किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब के साथ जो भी गाड़ियां पकड़ी गयी हैं. उस पर कानूनी प्रक्रिया के तहत अधिग्रहण करने की कार्रवाई चल रही है. डीएम ने कहा कि शराब अधिनियम के तहत जहां भी होटल, मकान व दुकान किसी व्यक्ति के जमीन के नीचे गड़ी हुई या किसी भी जगह पर शराब पकड़ी जाती है, तो संबंधित चीजों का अधिग्रहण कर लिया जायेगा. उन्होंने चेताया कि जिला प्रशासन शराबबंदी कानून को प्रभावी तरीके से सख्त बनाये रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. फिर भी जो लोग इस धंधे में पकड़े जायेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version