औरंगाबाद में व्यवसायी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किये गये रेफरप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किये गये रेफर
परिजन बेहतर इलाज के लिए ले गये पटना
औरंगाबाद कार्यालय : भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व व्यवसायी सचिन कुमार पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. यह घटना शनिवार की रात आठ बजे के करीब की है. पूर्व जिला उपाध्यक्ष को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किसी बड़े अस्पताल रेफर किया गया है. पता चला है कि परिजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए पटना ले गये हैं. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने के दरोगा मोहम्मद तल्हा व विजय कुमार ने अस्पताल पहुंच कर पीड़ित का फर्द बयान लिया.
पता चला कि सचिन कुमार रमेश चौक स्थित अपनी दुकान से जेके होटल के समीप न्यू एरिया वाले घर जा रहे थे. इसी दौरान करीब आधा दर्जन अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया. उनके शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियारों से वार के निशान हैं. नगर थाना अध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि घटना कैसे घटी इसकी पुलिस जांच कर रही है. अभी कुछ भी बता पाना संभव नहीं है.