9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद : पुलिस जीप उड़ानेवाला मुख्य नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे

औरंगाबाद : टंडवा थाने की जीप उड़ाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली जितेंद्र भुइंया को ढिबरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सलियों द्वारा किये गये विस्फोट में तत्कालीन टंडवा थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित पुलिस के छह जवान मौके पर ही शहीद हो गये थे. आरोपित जितेंद्र की गिरफ्तारी लिलजी गांव […]

औरंगाबाद : टंडवा थाने की जीप उड़ाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली जितेंद्र भुइंया को ढिबरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सलियों द्वारा किये गये विस्फोट में तत्कालीन टंडवा थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित पुलिस के छह जवान मौके पर ही शहीद हो गये थे. आरोपित जितेंद्र की गिरफ्तारी लिलजी गांव से हुई है. वह घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था.

पुलिस व अर्धसैनिक बल उसकी तलाश में जुटे थे. ढिबरा के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मदनपुर थाना क्षेत्र के चरैया गांव निवासी हार्डकोर नक्सली जितेंद्र भुइंया जंगल के रास्ते गांव की ओर जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और उसे धर दबोचा. थानाध्यक्ष ने बताया कि टंडवा विस्फोट कांड के अलावा ढकपहरी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी वह शामिल था. पूछताछ के दौरान उसने कई अहम खुलासे किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें