को-ऑपरेटिव बैंक में जल्द लगेगी एटीएम
किसानों को पैसा निकासी करना होगा आसान,निकाली गयी निविदा औरंगाबाद नगर : अब किसानों को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से पैसा निकासी करने के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, बल्कि एटीएम कार्ड के माध्यम से कहीं भी राशि की निकासी कर सकेंगे, क्योंकि सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का दिन अब जल्द ही संवरने वाला हैं. […]
किसानों को पैसा निकासी करना होगा आसान,निकाली गयी निविदा
औरंगाबाद नगर : अब किसानों को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से पैसा निकासी करने के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, बल्कि एटीएम कार्ड के माध्यम से कहीं भी राशि की निकासी कर सकेंगे, क्योंकि सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का दिन अब जल्द ही संवरने वाला हैं. बैंक में एटीएम लगाने के लिए समाचार पत्रों में निविदा निकाली गयी है, ताकि जल्द से जल्द निविदा की प्रक्रिया पूरा होने के बाद एटीएम लगायी जा सके. बैंक के प्रबंधक धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि निविदा की प्रक्रिया समाप्त होते ही एटीएम लगा दी जायेगी, ताकि किसानों को जमा निकासी करने में किसी प्रकार कोई परेशानी नहीं हो. प्रबंधक में आगे बताया कि इसके अलावा बैंक परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है. जब यह सुविधा लागू हो जायेगी, तो किसानों को काफी हद तक लाभ होगा.
गौरतलब है कि सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में एटीएम नहीं रहने के कारण किसान इस बैंक से पैसा निकाल कर दूसरे बैंक में जमा कर देते हैं, ताकि एटीएम के माध्यम से जरूरत अनुसार दूसरे बैंकों से राशि की निकासी कर सकेंगे, लेकिन जब को-ऑपरेटिव बैंक की अपनी एटीएम हो जायेगी, तो किसान बैंक से राशि की निकासी जरूरत के अनुसार ही कर सकेंगे. पिछले कई वर्षों से बैंक में एटीएम लगाने का प्रस्ताव लिया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से आज तक एटीएम नहीं लग सकी. अब एटीएम लगाने के लिए निविदा निकाली गयी है.