मामलों को निबटाने में तेजी लाएं अधिकारी, नहीं तो होगी कार्रवाई

जनता दरबार में छाये रहे महिला उत्पीड़न के मामले औरंगाबाद नगर : गुरुवार को एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने गुरुवार को जनता दरबार लगा कर लोगों की फरियाद सुनी. जनता दरबार में महिला उत्पीड़न से संबंधित अधिकतर मामले पहुंचा. जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी गांव से पहुंची कलावती देवी ने शिकायत की कि उनके पति राणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 5:43 AM

जनता दरबार में छाये रहे महिला उत्पीड़न के मामले

औरंगाबाद नगर : गुरुवार को एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने गुरुवार को जनता दरबार लगा कर लोगों की फरियाद सुनी. जनता दरबार में महिला उत्पीड़न से संबंधित अधिकतर मामले पहुंचा. जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी गांव से पहुंची कलावती देवी ने शिकायत की कि उनके पति राणा सिंह जेल में बंद हैं. उसके बाद उनके भसुर के बेटे गौरव सिंह ने घर में घुस कर मारपीट व अश्लील हरकत की. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जम्होर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को तलब करते हुए कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया से पहुंची जूली देवी ने शिकायत की कि उनके पति रवि तिवारी दहेज के लिए मारपीट व प्रताड़ित करके घर से निकाल दिया है. हसपुरा थानाध्यक्ष को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
दाउदनगर से पहुंची रिंकी देवी ने कहा कि उनके पति अजीत चौधरी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है. देव थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली से पहुंची लाइची देवी ने कहा कि वह ममता के पद पर कार्यरत हैं. पति उपेंद्र दास शराब पीकर अक्सर मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं. एसपी ने देव थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जनता दरबार में और कई मामले पहुंचे. जनता दरबार समाप्त होने के बाद पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ने बैठक की. सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाने में जितने भी मामले लंबित हैं, सभी काे निष्पादित करना सुनिश्चित करें नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. हर हाल में समय पर पीड़ितों को न्याय देना है और दोषियों को सजा दिलानी है.

Next Article

Exit mobile version