ट्रक से टकरायी बाइक बच्चे सहित दो की मौत

रफीगंज (औरंगाबाद) : रफीगंज-गोह सड़क पर रविवार को चरवाहा विद्यालय के गेट के पास ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में पांच माह के एक बच्चे सहित बाइक चालक मो शाहनवाज की मौत हो गयी. वहीं, बच्चे की मां आशमा खातून गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दोनों मृतक गया जिले के आंती थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 6:55 AM

रफीगंज (औरंगाबाद) : रफीगंज-गोह सड़क पर रविवार को चरवाहा विद्यालय के गेट के पास ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में पांच माह के एक बच्चे सहित बाइक चालक मो शाहनवाज की मौत हो गयी. वहीं, बच्चे की मां आशमा खातून गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दोनों मृतक गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के करमाईन गांव के रहनेवाले थे. इधर, इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने मौके पर सड़क जाम कर प्रशासन व सरकार के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया. लगभग तीन घंटे तक सड़क पर आक्रोशित लोग आगजनी के साथ प्रदर्शन करते रहे.

घटना की सूचना पर रफीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास शुरू किया. प्रशासनिक
ट्रक से टकरायी…
पदाधिकारियों के काफी मान-मनौव्वल के बाद लोग शांत हुए और सड़क से जाम हटाया. मुखिया मोहम्मद ग़ालिब ने बताया कि आशमा अपने बीमार बच्चे को डॉक्टर से दिखलाने के लिए गांव के मो शाहनवाज के साथ बाइक से रफीगंज जा रही थी. चरवाहा विद्यालय के सामने बैरियर के पास अचानक बाइक ट्रक से टकरा गयी. घटनास्थल पर ही मासूम बच्चे की मौत हो गयी. घटना में घायल हुए मो शाहनवाज और आशमा को स्थानीय अस्पताल से प्रारंभिक इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर किया गया. लेकिन, गया जाने के दौरान ही मो शाहनवाज की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देनेवाले ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. सीओ राघवेंद्र दयाल ने बताया कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार, मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा. इधर, घटना के बाद आंदोलन कर रहे मुस्लिम भाइयों ने बीच सड़क पर ही रोजा खोला.
गांव के एक व्यक्ति के साथ बाइक से डॉक्टर के यहां जा रहे थे मां-बेटा, मां गंभीर
चरवाहा विद्यालय के गेट के पास ट्रक से टक्कर होने से बाइक सवार सहित बच्चे की गयी जान
घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, आगजनी, पुलिस ने किया ट्रक जब्त

Next Article

Exit mobile version