कहा-मिथिला व मगध को विशेष पैकेज दें पीएम
Advertisement
महबूबा की तरह ही नीतीश को भी छोड़ेगी भाजपा : पप्पू
कहा-मिथिला व मगध को विशेष पैकेज दें पीएम औरंगाबाद नगर : जम्मू कश्मीर में भाजपा ने महबूबा मुफ्ती के साथ जैसा किया है, उसी तरह चुनावी वर्ष में नीतीश कुमार के साथ करेगी, क्योकि भाजपा को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं रह गयी है. ये बातें बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान जन अधिकार पार्टी के […]
औरंगाबाद नगर : जम्मू कश्मीर में भाजपा ने महबूबा मुफ्ती के साथ जैसा किया है, उसी तरह चुनावी वर्ष में नीतीश कुमार के साथ करेगी, क्योकि भाजपा को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं रह गयी है. ये बातें बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि देश में जाति का गठबंधन इतना मजबूत हो गया है कि धर्म-समुदाय समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया है.
जब लालू प्रसाद मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने अब तक विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं की. उस वक्त नीतीश कुमार अटल जी के सरकार में मंत्री थे. अब नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं, फिर भी उन्हें न तो दर्जा मिल रहा है और न ही विशेष राशि. विशेष राज्य का दर्जा व विशेष पैकेज चाहिए. मिथिला व मगध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष पैकेज दें, ताकि बाढ़ व सुखाड़ से जूझ रहे दोनों इलाकों को निजात मिल सके. नहीं तो उग्र आंदोलन होगा. 25 जून से हस्ताक्षर अभियान चलेगा और सात जुलाई को बिहार बंद होगा.
दुष्कर्म के आरोपितों को संरक्षण दे रहे जनप्रतिनिधि व अधिकारी
बिहार में लूट, हत्या, दुष्कर्म व डकैती की घटनाएं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. जिस तरीके से गया में सामूहिक दुष्कर्म किया गया, उसमें स्थानीय जनप्रतनिधियों का कुकर्म दिख रहा है. कुछ लोग आरोपितों को बचाने में लगे हुए हैं. यदि इसी प्रकार की घटना नेता अधिकारी के सदस्य के साथ होता तो क्या कानून की बात करते? ऐसे लोगों को अविलंब फांसी होनी चाहिए. ‘निर्भया’ व ‘दामिनी’ के बाद देश में 73 प्रतिशत दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है. मोदी जी से मन की बात के माध्यम से पूछना चाहता हूं कि जब एक द्रौपदी के चिरहरण के कारण महाभारत हुआ तो देश में हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कठोर कानून क्यों नहीं बना रहे. श्री यादव ने कहा कि चाहे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हो या फिर महिला अल्पवास गृह.
यहां पर रहनेवाले लोगों के साथ शोषण किया गया है. पूरी घटना की सीबीआई की जांच हो और 30 के अंदर दोषियों को सजा दिलाई जा सके. यही नहीं महिलाएं रहकर पढ़ाई करती है वहां पर सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ महिला पदाधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जाये. पप्पू यादव ने कहा कि औरंगाबाद जिले में नियम कानून को ताक पर रख कर सीमेंट फैक्ट्री खोली गयी है, जिसके कारण पूरे जिले में प्रदूषण व जल संकट गहरा रहा है. इसके लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आकर आंदोलन करना होगा. पार्टी सीमेंट फैक्टरी के खिलाफ लगातार आंदोलन करेगी. फैक्टरी प्रबंधन के लोगों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किया है, जो निंदनीय है. प्रेसवार्ता में सुरेंद्र सिंह, टिक्का खान, श्याम सुंदर यादव, विजय कुमार उर्फ गोलू, सुरेंद्र यादव, संजय यादव, विजेंद्र यादव, टोनी यादव, पंकज कुमार, अनिल यादव, पप्पू कुमार, रंजन कुमार, राजीव शर्मा, डा. शंकर यादव, उमेर खां व संदीप सिंह समदर्शी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement