अवैध बालू घाट से हो रहा था उत्खनन, 30 ट्रैक्टरों को पकड़ा
कोचाढ़ बालू घाट की बंदोबस्ती हो गयी थी रद्द फिर भी हो रहा था खननप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही […]
कोचाढ़ बालू घाट की बंदोबस्ती हो गयी थी रद्द फिर भी हो रहा था खनन
औरंगाबाद/बारुण : जिले में अवैध रूप से हो रहे बालू उत्खनन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रहे है.इसके बावजूद बालू माफिया जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए अवैध तरीके से बालू का उत्खनन कर रहे हैं. जिस बालू घाट कोचाढ़ की बंदोबस्ती को कुछ माह पूर्व डीएम ने रद्द किया था. वहीं से माफिया बालू का उत्खनन कर रहे हैं. इसका खुलासा बुधवार को उस वक्त हुआ जब जिलाधिकारी श्री महिवाल ने छापेमारी की. देखा कि उक्त अवैध घाट से ट्रैक्टर के माध्यम से बालू की निकासी की जा रही है.
बुधवार को हुई छापेमारी में डीटीओ रवींद्र नाथ गुप्ता, एसडीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, खनन विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी, राकेश रंजन झा,अंचलाधिकारी नोमान अहमद, थानाध्यक्ष नवरोत्तम चन्द्र पूरे दल बल के साथ घाट को चारों तरफ से गांव होते हुए घेर लिया. अवैध बालू लिये माफिया भागने में असफल रहे व ट्रैक्टर को जहां- तहां छोड़ गये. इसमें कोचाढ़, इंग्लिश, केशोपुर गांव के पास से कई ट्रैक्टर पकड़े गये. एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि छापेमारी के क्रम में 30 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया. ये सभी अवैध बालू घाट से निकासी कर भाग रहे थे. इन सभी गाड़ियों के ट्रैक्टर मालिक व चालक और ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.