25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार व पिकअप की टक्कर में एक की मौत

सोमवार की देर रात हुई घटना, देव सूर्य मंदिर से लौट रहे थे सभी अंबा : कुटुंबा थाना क्षेत्र के रसोईया गांव के पास अंबा- नवीनगर रोड पर पिकअप व कार की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका ममता देवी माली थाना क्षेत्र के साया परसा गांव के शशिकांत प्रसाद अकेला की […]

सोमवार की देर रात हुई घटना, देव सूर्य मंदिर से लौट रहे थे सभी

अंबा : कुटुंबा थाना क्षेत्र के रसोईया गांव के पास अंबा- नवीनगर रोड पर पिकअप व कार की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका ममता देवी माली थाना क्षेत्र के साया परसा गांव के शशिकांत प्रसाद अकेला की पत्नी थी़ इस घटना में एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार की रात की है. सभी देव सूर्य मंदिर में आयोजित शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान अंबा-नवीनगर रोड के रसोईया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप से टक्कर हो गयी. अंधेरे का लाभ उठा कर दोनों चालक फरार हो गये. घायलों में सोनू कुमार (25), सविता देवी (35), रोहित (12), पिंकी देवी (22), विशाल कुमार (19), बुटरून कुमारी (13) व लक्की कुमारी (2) का नाम शामिल है़
स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कुटुंबा रेफरल अस्पताल में कराया गया़ स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. कुटुंबा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया़ मामले को लेकर सायापरसा निवासी विशाल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ उन्होंने घटना का जिम्मेदार दोनों वाहन चालकों को ठहराया है. थानाध्यक्ष सहूद अख्तर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है़ उन्होंने बताया कि पिकअप पर लदे हुए पशुओं को गौ ज्ञान फाउंडेशन (बभंडी) गोशाला को सौंप दिया गया.
देवर की शादी से लौट रही थीं ममता
विधि का विधान टाला नहीं जा सकता. होनी होकर रहती है. इस तरह के शब्द कुटुंबा रेफरल अस्पताल में सुनने को मिल रहे थे. माली थाना क्षेत्र के साहेब पासवान अपने बेटे चंदन की शादी कर दूसरी बहू लाने गये थे कि रास्ते में ही बड़ी बहू की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. ममता बड़े ही उत्साह से अपने देवर की शादी समारोह में गयी थी.
जानकारी के अनुसार, चंदन की शादी अरवल जिले के चाय रामपुर निवासी विजय पासवान की बेटी सिंपी से देव सूर्य मंदिर में रचायी गयी थी. काफी उल्लास के साथ शादी हुई, पर दुल्हन घर में पहुंची भी नहीं कि रास्ते में ही एक की जान चली गयी. घटना के बाद पूरा उल्लास शोक में तब्दील हो गया़ परिजनों के चीत्कार से अस्पताल में कोहराम से मच गया था. गांव के पहुंचे अन्य लोग भी घटना से काफी मर्माहत थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें