नाबालिग ऑटो चालक की लापरवाही से छह घायल
औरंगाबाद कार्यालय : एक नाबालिग ऑटो चालक की लापरवाह भरी परिचालन से एक ही परिवार के सात लोगों की जान पर बन आयी. ऑटो में बैठी दो महिलाएं व तीन बच्चे सहित छह लोग घायल हो गये. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गयी. घटना मंगलवार की सुबह की है. घायल होनेवाले सभी लोग […]
औरंगाबाद कार्यालय : एक नाबालिग ऑटो चालक की लापरवाह भरी परिचालन से एक ही परिवार के सात लोगों की जान पर बन आयी. ऑटो में बैठी दो महिलाएं व तीन बच्चे सहित छह लोग घायल हो गये. गनीमत
रही कि किसी की जान नहीं गयी. घटना मंगलवार की सुबह की है. घायल होनेवाले सभी लोग एकही परिवार के है व शहर के जसोइया के रहनेवाले है.
पता चला कि परिवार के सभी लाेग सत्यचंडी धाम दर्शन के लिए गये थे. लौटने के दौरान एनएच दो पर तेज रफ्तार से चल रहा ऑटो एक भैंस से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को केके अस्पताल में भर्ती कराया. डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि घायलों की स्थिति बेहतर है. एक किशोरी को गंभीर जख्म लगी है.