ओबरा : वज्रपात में जान गंवानेवालों को दी गयी श्रद्धांजलि

ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद पार्टी कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गयी. शोकसभा में उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं ने वज्रपात में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. वहीं ओबरा मध्य विद्यालय के समीप स्थित पेंशनर भवन में पेंशनरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 5:52 AM
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद पार्टी कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गयी. शोकसभा में उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं ने वज्रपात में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. वहीं ओबरा मध्य विद्यालय के समीप स्थित पेंशनर भवन में पेंशनरों ने मौन धारण कर मृतकों कि आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. पेंशनर समाज के सचिव त्रिवेणी पांडेय,सभापति विवेश पांडेय व देवनंदन सिंह आदि ने कहा कि घटना बेहद दुखद और पीड़ादायी है.
इधर कारा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार विकल के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने वज्रपात से चार लोगों की हुई मौत पर दुख प्रकट करते हुए शोकसभा का आयोजन कर मौन धारण किया. लोगों ने मृत आत्मा की शांति की कामना की इस मौके पर जयनंदन सिंह, प्रवीण कुमार, कृष्णा सिंह, लवकेश शर्मा, सोनू कुमार, उपेंद्र सिंह, सुनील कुमार, शिक्षक रंजीत कुमार,अफजल करीम,राजेश कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे.
मौत पर जताया दुख
दाउदनगर. प्रखंड लोजपा अध्यक्ष अरविन्द पासवान ने ओबरा में बज्रपात से हुए चार लोगों की मौत पर गहरा दुःख ब्यक्त किया है. इन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में लोजपा पीड़ित परिवार के साथ है. सरकार से पीड़ितों के परिजनों को उचित मुआवजा देने तथा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.इन्होने कहा कि अस्पताल में संसाधनों की कमी दूर होनी चाहिए. स्वास्थ विभाग को चुस्त दुरुस्त करने की आवश्यकता है.
निकाला गया कैंडल मार्च
ओबरा. प्रखंड के कारा मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा प्रखंड अध्यक्ष सैफुल्लाह के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया. प्रखंड सचिव रविरंजन कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में आठ वर्ष की छात्रा के साथ हुयी बलात्कार के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला गया है.
साथ ही विरोध जताते हुए छात्र संगठन के सदस्यों ने कहा कि केंद्र सरकार को इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाना चाहिए व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं बेल मोड़ के समीप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वज्रपात से हुई चार लोगों की मौत पर कैंडिल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री मो साकिब ने किया.
कैंडल मार्च के दौरान जानकारी देते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्कर अग्रवाल ने कहा कि ओबरा की घटना काफी हृदय विदारक है. मौके पर अरविंद पाल,आकाश कुमार व नीतीश कुमार के अलावे अन्य कई लोग कैंडल मार्च में उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version