22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस का दावा-जल्द पकड़े जायेंगे गैस एजेंसी को लूटनेवाले अपराधी

पुलिस ने बनायी टीम अपराधियों की हुई पहचान बुधवार को बारुण की एक गैस एजेंसी में हुई थी लूटपाट औरंगाबाद नगर : बारुण में गैस एजेंसी से हुई दिनदहाड़े दो लाख की लूट मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी […]

पुलिस ने बनायी टीम अपराधियों की हुई पहचान
बुधवार को बारुण की एक गैस एजेंसी में हुई थी लूटपाट
औरंगाबाद नगर : बारुण में गैस एजेंसी से हुई दिनदहाड़े दो लाख की लूट मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि एसडीपीओ अनूप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. दो से तीन दिनों के अंदर घटना काे अंजाम देनेवाले अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. उनकी पहचान हो गयी है. गौरतलब है कि बुधवार को बारुण की एक गैस एजेंसी को कुछ अपराधियों ने निशाना बनाते हुए दो लाख रुपये लूट लिये थे.
मारपीट करनेवाले की खोज जारी
देव अंचल कार्यालय में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट व तोड़फोड़ मामले में आरोपित चांदपुर निवासी योगेंद्र चौधरी व नरेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार करने के लिए एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने सख्त निर्देश देव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को दिया है.
एसपी ने कहा है कि दोनों आरोपितों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजें, नहीं तो थानाध्यक्ष के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को देव अंचल कार्यालय में जमीन विवाद की सुनवाई अंचलाधिकारी राजकुमार रमण कर रहे थे. इसी बीच दोनों लोगों ने आपस में मारपीट कर ली. वहीं, अंचल कार्यालय में लगे कुर्सी को तोड़ दिया था. इसके बाद देव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
एसपी ने दिया गिरफ्तारी का निर्देश
रिसियप थाना क्षेत्र के सुंदरगंज बाजार में बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद स्थिति तो नियंत्रण में है.वहीं हिंसक झड़प में शामिल दोनों पक्षों के विरुद्ध रिसियप थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी आरोपितों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का निर्देश रिसियप थानाध्यक्ष को दिया गया है. यदि थानाध्यक्ष आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने यह भी बताया कि फिलहाल पुलिस सुंदरगंज बाजार में कैंप कर रही है.
गौरतलब है कि मामूली बात को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी थी, जिसके बाद एसडीओ प्रदीप कुमार,एसडीपीओ अनूप कुमार ने मदनपुर बाजार पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया था. दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें