14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा के तहत व्यापक स्तर पर हो पौधारोपण

मदनपुर : बुधवार को डीएम राहुल रंजन महिवाल ने अधिकारियों के साथ प्रखंड परिसर में पौधारोपण किया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि मनुष्य को पौधो के महत्व को समझना चाहिए कि वे उनके मित्र हैं जो सुख-दुख में उनकी मदद करेंगे और हम सब को एक पौधा तो अवश्य लगाना चाहिए और उनकी […]

मदनपुर : बुधवार को डीएम राहुल रंजन महिवाल ने अधिकारियों के साथ प्रखंड परिसर में पौधारोपण किया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि मनुष्य को पौधो के महत्व को समझना चाहिए कि वे उनके मित्र हैं जो सुख-दुख में उनकी मदद करेंगे और हम सब को एक पौधा तो अवश्य लगाना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए . सरकार द्वारा पौधा रक्षा हेतु कई कठोर नियम बनाए गए हैं जिससे पौधों की कटाई को रोका जा सके . हर वर्ष वन महोत्सव के दिनों में लाखों पेड़ पौधे लगाकर लोगो को इनके प्रति जागरुक किया जाता है .उन्होंने आह्वान किया कि हर व्यक्ति हर वर्ष कम से कम एक पेड़ लगाए तो प्रतिवर्ष करोड़ो पेड़ लग जाएंगे .

उन्होंने उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया कि वे अपने घरों एवं कार्यालय के समीप एक पौधा जरूर लगाएं तथा उसकी देखभाल अपने परिवार के सदस्य की तरह करें. बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह ने कहा कि वृक्ष है तो हम हैं इसलिए सब लोग वृक्ष लगाएं और इस पावन कार्य में सहभागी बने . इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद प्रफुल सिंह ,मुकेश कुमार सिंह ,पीओ सुजीत सिन्हा, सीएमक्स के जिला कोऑर्डिनेटर विकास कुमार सहित अन्य प्रखंड व अचल कर्मी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें