15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को लेकर पुलिस चौकस

मदनपुर : नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शनिवार से शुरू हो गया है. पुख्ता पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के चलते नक्सलियों ने पहले दिन न तो किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम दिया और एक दो जगह को छोड़कर कही भी बैनर-पोस्टर नहीं चिपकाया. इसके बावजूद पुलिस चौकन्नी है. सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च जारी है. हाल […]

मदनपुर : नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शनिवार से शुरू हो गया है. पुख्ता पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के चलते नक्सलियों ने पहले दिन न तो किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम दिया और एक दो जगह को छोड़कर कही भी बैनर-पोस्टर नहीं चिपकाया. इसके बावजूद पुलिस चौकन्नी है. सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च जारी है.

हाल ही में पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया था. वहीं इसके पूर्व उनके सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के चलते नक्सलियों की पकड़ ढीली होते जा रही है. जानकारी के अनुसार, नक्सलियों का शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से शुरू होता है, जो तीन अगस्त तक चलता है. यह शहीदी सप्ताह संगठन के मारे गये लोगो की याद में मनाया जाता है. हाल ही में झारखंड में नक्सली कैंप पर पुलिस ने अटैक कर पांच नक्सलियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ के दौरान नक्सली अपना कैंप छोड़कर भाग गये थे.

नक्सलियों की है मौजूदगी : जिले में भले ही पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, लेकिन नक्सलियों की मौजूदगी बनी हुई है, लेकिन वे शांत है. किसी भी घटना को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं. करीब दो दर्जन नक्सलियों ने बेहद गोपनीय ढंग से अपना ठिकाना बनाकर शरण लिया हुआ है. माना जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के जंगल तटीय इलाके नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह हैं. इसी वजह से बारिश के दिनों में नक्सली इन इलाकों में पनाह ले लेते हैं.
क्या कहते हैं अफसर
नक्सलियों के शहीद सप्ताह के पहले दिन किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई. जंगलों में न तो पर्चे मिले और न ही बैनर पोस्टर के लगे होने की जानकारी मिली है. हालांकि, पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्चिंग तेज कर दी है, ताकि नक्सली किसी भी घटना को अंजाम न दे सकें.
राजेश कुमार सिंह, एएसपी (अभियान)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें