सात निश्चय के काम का भी लिया जायजा
औरंगाबाद नगर : शहर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत विभिन्न वार्डों में बनाये जा रहे नाला-नाली व सड़क का निरीक्षण शनिवार को बैठक समाप्ति के बाद नगर विकास आवास विभाग के प्रधान सचिव व जिले के प्रभारी सचिव चैतन्य प्रसाद ने जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के साथ किया. इस दौरान शहर के वार्ड […]
औरंगाबाद नगर : शहर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत विभिन्न वार्डों में बनाये जा रहे नाला-नाली व सड़क का निरीक्षण शनिवार को बैठक समाप्ति के बाद नगर विकास आवास विभाग के प्रधान सचिव व जिले के प्रभारी सचिव चैतन्य प्रसाद ने जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के साथ किया. इस दौरान शहर के वार्ड नंबर दो के दानी बिगहा व वार्ड नंबर तीन के सत्येंद्र नगर मुहल्ले का निरीक्षण किया. कार्य प्रगति को देख प्रशंसा जाहिर की.
साथ ही नगर पर्षद के कार्यपालक अधिकारी अमित कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अलावा यदि अन्य योजनाएं लेना चाहते हैं, तो ले सकते हैं. किसी भी परिस्थिति में शहर का विकास होना चाहिए. अमृत जलापूर्ति योजना को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि शहर के सभी वार्डों को अविलंब ओडीएफ घोषित करें. इस पर सरकार काफी गंभीर है. जिस मुहल्ले में जल जमाव की समस्या है उसे अविलंब दूर करें.