प्रसव वार्ड में बिना ड्रेस घूम रहीं दो आशा पर कार्रवाई

सिविल सर्जन ने कहा-की जायेंगी बर्खास्त अनुपस्थित रहनेवाली दो ममता का काटा वेतन औरंगाबाद कार्यालय : सदर अस्पताल की कुव्यवस्था को व्यवस्था में बदलने की हर कोशिश शुरू हो चुकी है. सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण झा का एक्शन जारी है. स्थिति यह है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मची है, जो कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 5:14 AM

सिविल सर्जन ने कहा-की जायेंगी बर्खास्त

अनुपस्थित रहनेवाली दो ममता का काटा वेतन
औरंगाबाद कार्यालय : सदर अस्पताल की कुव्यवस्था को व्यवस्था में बदलने की हर कोशिश शुरू हो चुकी है. सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण झा का एक्शन जारी है. स्थिति यह है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मची है, जो कर्मचारी दो घंटे लेट से अस्पताल पहुंचते थे अब समय पर पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल के तमाम विभाग समय से पहले खुल रहे हैं. डॉक्टर व कर्मचारी रोस्टर के अनुसार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हुए हैं. यानी कि भागम-भाग की स्थिति बनी हुई है. शनिवार की सुबह एक बार फिर सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के तमाम विभागों की जांच की. पहले वे डायग्नोस्टिक भवन पहुंचे और लैब की देखरेख करनेवाले को फटकार लगायी और कहा कि कल से बचने का कोई रास्ता नहीं मिलेगा.
प्रसव वार्ड में जब सिविल सर्जन पहुंचे तो प्रसव कक्ष में बिना ड्रेस के उक्त जगह पर मौजूद जम्होर की आशा प्रभा देवी और कुटुंबा की अंजू कुमारी को फटकार लगाते हुए अस्पताल मैनेजर को कार्रवाई का आदेश दिया. इस दौरान पता चला कि ममता राधिका देवी और बेबी कुंवर अनुपस्थित है. जिसके बाद सीएस ने दोनों के वेतन कटौती का निर्देश दिया. अस्पताल मैनेजर हेमंत राजन ने बताया कि प्रभा देवी और अंजू कुमारी को बर्खास्त करने की कार्रवाई होगी. सीएस ने अस्पताल के अन्य कई वार्डों का भी निरीक्षण किया और एक-एक कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version