82 ट्रकों से वसूला गया लगभग 50 लाख जुर्माना
परिवहन के नियम को ध्यान में रखते हुए की गयी कार्रवाई बारुण : अवैध बालू की निकासी व परिवहन के नियमों के विरुद्ध ओवरलोड जब्त 82 ट्रकों से खनन विभाग व परिवहन विभाग ने लगभग 50 लाख रुपया जुर्माना वसूला है. रविवार को खनिज पदाधिकारी मो रेयाजुद्दीन, एमवीआई उपेंद्र राव, प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, जेएसआई […]
परिवहन के नियम को ध्यान में रखते हुए की गयी कार्रवाई
बारुण : अवैध बालू की निकासी व परिवहन के नियमों के विरुद्ध ओवरलोड जब्त 82 ट्रकों से खनन विभाग व परिवहन विभाग ने लगभग 50 लाख रुपया जुर्माना वसूला है. रविवार को खनिज पदाधिकारी मो रेयाजुद्दीन, एमवीआई उपेंद्र राव, प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, जेएसआई अस्विनी कुमार सिन्हा ने बारुण थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 82 ट्रक पकड़ा था. जिस पर ओवरलोड बालू लदा हुआ था. इसी क्रम में पकड़े गये सभी ट्रकों से जुर्माना वसूल कर उन्हें छोडा गया. जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया
कि लगभग 50 लाख रुपया सभी ट्रको से जुर्माना वसूला गया है. जिसमे सभी 82 ट्रकों से खनन विभाग के नियमानुसार लगभग 31 हजार रुपये व परिवहन विभाग एमवीआई के द्वारा लगभग 26 हजार रुपये वसूलने के बाद उन्हें छोड़ा गया है. परिवहन विभाग के एमवीआई श्री राव ने बताया कि ओवरलोड बालू ले जाने से सड़कों की क्षति के साथ राजस्व का भी काफी नुकसान होता है. सभी पकड़े हुए ट्रकों से परिवहन के नियम को ध्यान में रखते हुए जुर्माना वसूला गया है.