15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने किया महिला थाने का किया निरीक्षण

एसपी ने कहा- जनता से बनाये मधुर संबंध लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का दिया निर्देश औरंगाबाद कार्यालय : पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने सोमवार को महिला थाना एवं एससी-एसटी थाना का निरीक्षण किया. दोनों थानों के अभिलेखों को खंगाला. एसपी ने महिला थानाध्यक्ष शंकुतला कुमारी एवं एससी-एसटी थानाध्यक्ष संतोष कुमार को फटकार लगाते […]

एसपी ने कहा- जनता से बनाये मधुर संबंध

लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का दिया निर्देश
औरंगाबाद कार्यालय : पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने सोमवार को महिला थाना एवं एससी-एसटी थाना का निरीक्षण किया. दोनों थानों के अभिलेखों को खंगाला. एसपी ने महिला थानाध्यक्ष शंकुतला कुमारी एवं एससी-एसटी थानाध्यक्ष संतोष कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि शिकायत करने वाले व्यक्तियों की हर हाल में शिकायत सुनी जाये. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हर मामले की जांच और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए. निरीक्षण के क्रम में एससी-एसटी थाना में लगाये गये फुल पौधों की प्रशंसता करते हुए महिला थानाध्यक्ष को भी फुल लगाने का निर्देश दिया.
एसपी ने बताया कि एससी-एसटी एवं महिला थाना से संबंधित लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके आलोक में दोनों थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि विभिन्न मामलों का अनुसंधान तत्परता से हो और फरियादियों की फरीयाद सुनी जाये. महिला थाना के निरीक्षण के क्रम में लंबित केस कम पाये गये. एसपी ने बचे हुए केसों का जल्द अनुसंधान पूरा करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि एसपी डा. सत्यप्रकाश लगातार थानों का निरीक्षण करते हुए कार्रवाई कर रहे हैं. कुटुंबा थाना के दो पुलिसकर्मियों को रिश्वखोरी के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने बताया कि हालांकि रिश्वखोरी का मामला पुराना है और कार्रवाई भी तीन दिन पहले ही की गयी थी. वैसे इस मामले की जांच एसडीपीओ अनुप कुमार को दी गयी है. जांच के आधार पर निलंबन व बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की जा सकती है. यहां बता दे कि कुटुंबा थाना के दो पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रिश्वत के पैसों को लेकर आपस में झगड़ रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें