23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजप्रताप बोले, मैंने महादेव पर जलार्पण किया, तो बिहार में पकड़े जाने लगे भ्रष्टाचारी

औरंगाबाद : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव शनिवार को औरंगाबाद पहुंचे. इस दौरान सिन्हा कॉलेज परिसर में आयोजित एकदिवसीय समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. मुजफ्फरपुर कांड की घटना ने बिहार को शर्मसार किया है. फिर भी मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. […]

औरंगाबाद : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव शनिवार को औरंगाबाद पहुंचे. इस दौरान सिन्हा कॉलेज परिसर में आयोजित एकदिवसीय समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. मुजफ्फरपुर कांड की घटना ने बिहार को शर्मसार किया है. फिर भी मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. उनके इस्तीफे के लिए बिहार में महाआंदोलन किया जायेगा, जिसकी शुरुआत पटना के गांधी मैदान से होगी. जब तक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि सीएम ने नौजवानों को छात्रवृत्ति, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व रोजगार देने का झूठा वादा किया था. बिहार के नौजवान दूसरे राज्यों में पलायान कर रहे हैं. उनके मंत्रिमंडल में भी कई आरोपित हैं. तेजप्रताप ने कहा कि वर्ष 2019 में जो चुनाव होगा, आसान नहीं बल्कि आरपार की लड़ाई वाला है. अभी से सभी कार्यकर्ता तैयारी से जुट जाएं.

मैंने महादेव पर जलार्पण किया, तो पकड़े जाने लगे भ्रष्टाचारी
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब मैंने महादेव पर जलार्पण किया, तो भ्रष्ट अधिकारी से लेकर नेता पकड़े जाने लगे. अब बिहार में दुशासन पर सुदर्शन चक्र चलने वाला है. जहां-जहां सीएम गये वहां-वहां सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी, वहीं उनके छोटे भाई तेजस्वी ने मगध की धरती से साइकिल यात्रा की शुरुआत की, तो बारिश शुरू हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने भी युवाओं को झांसा दिया, पर अब युवाओं का खून उबाल मार रहा है. युवा ही उन्हें कुर्सी से हटायेंगे.

किसान मर रहे, सरकार एनजीओ को दे रही पैसा
तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि सरकारी नीतियों की वजह से किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. वहीं, सरकार पैसे को बेरोजगारों, किसानों व नौजवानों को न देकर एनजीओ को दे रही है. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, ओबरा विधायक वीरेंद्र सिन्हा, पूर्व विधायक सुरेश मेहता, भीम कुमार, पार्टी जिलाध्यक्ष कौलेश्वर प्रसाद यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ई सुबोध कुमार सिंह, एस शाहजादा शाही, उर्मिला सिंह, रूपा पासवान, गोदावरी देवी, छात्र राजद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, डाॅ प्रकाश चंद्रा, मुकेश कुमार, शंकर यादव, उदय भारतीय, राघवेंद्र प्रसाद सिंह व विनय गुप्ता सहित कई गण्यमान्य थे.

जगह के अभाव में बाहर खड़े रहे सैकड़ों लोग
जिस जगह पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वहां पर जगह काफी कम था और उम्मीद से ज्यादा कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे, जिसके कारण कार्यकर्ता व समर्थक आपस में ही बैठने के लिए मारामारी करने लगे. इसी बीच पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने माइक को अपने हाथ में लेते हुए कार्यकर्ताओं से अपील किया कि शोर नहीं करे. जहां जगह मिले वहीं पर शांति से बैठ जाएं. इसके बावजूद कार्यकर्ता शोर-गुल करने से बाज नहीं आ रहे थे, जिसके बाद पूर्व मंत्री ने कई नेताओं को फटकार लगायी और बोलने तक का मौका भी नहीं दिया. कार्यक्रम स्थल पर पेयजल का भी घोर समस्या दिखा. वहीं भीड़ नियंत्रित करने में नगर थाने के दारोगा तारबाबू यादव पसीने से तरबतर दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें