डिवाइडर से टकरा कर बाइक सवार की मौत
औरंगाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी,जबकि साथ में बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसको सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया है. मृतक की पहचान गया जिले के आमस थाना क्षेत्र […]
औरंगाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी,जबकि साथ में बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसको सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया है. मृतक की पहचान गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के चिलमी गांव निवासी ललित मिस्त्री के पुत्र के रूप में हुई है, जबकि युवती मदनपुर की रहने वाली है. पता चला कि दोनों बाइक से औरंगाबाद से मदनपुर की ओर जा रहे थे, इसी बीच करहारा मोड़ के समीप एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक असंतुलित हो गयी, और डिवाइडर से टकरा गयी. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन पहुंचे और घटना की जानकारी लेते ही बिलख पड़े.