हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

दाउदनगर : एनएच 139 दाउदनगर पटना मुख्य सड़क पर शमशेर नगर बागी टोला के पास सड़क दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक राहुल कुमार की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार पप्पू राज नामक युवक जख्मी हो गया. मृतक एवं घायल अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र स्थित आगानूर गांव के रहने वाले हैं. घटना रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 4:18 AM

दाउदनगर : एनएच 139 दाउदनगर पटना मुख्य सड़क पर शमशेर नगर बागी टोला के पास सड़क दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक राहुल कुमार की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार पप्पू राज नामक युवक जख्मी हो गया. मृतक एवं घायल अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र स्थित आगानूर गांव के रहने वाले हैं. घटना रविवार की देर रात की है .

दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर दाउदनगर से वापस अपने घर लौटने लौट रहे थे .संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया और दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए .दोनों को ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने राहुल की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालय में रेफर कर दिया .जबकि पप्पू का इलाज स्थानीय पी एच सी में किया गया.बताया जाता है कि किसी बड़े चिकित्सालय में ले जाते समय रास्ते में ही राहुल की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.

तगादा कर लौट रहा था युवक: मृतक राहुल कुमार के पिता संजय प्रसाद गुप्ता की आगानुर बाजार में दुकान है. वह चार भाई है .बड़े भाई सोनू कुमार ने बताया कि राहुल अपने दोस्त के साथ दाउदनगर से तगादा कर रात्रि में अपने घर लौट रहा था, उसी दौरान यह घटना घटी.
बिजली विभाग की लापरवाही से हुई किसान रामपुकार की मौत :संजीत
मजदूर किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक व डिंडिर पैक्स अध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि हसपुरा प्रखंड के सोनवर्षा गांव निवासी रामपुकार यादव की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हुयी है. गांव में 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार खेत में गिरा हुआ था,पर विभाग के अधिकारी इससे बेखबर थे.विभाग की लापराही से रामपुकार को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. उन्होंने कहा कि आये दिन हाईटेंशन तार की चपेट में आकर लोगों की मौत हो रही है,पर विभाग द्वारा सुरक्षा को लेकर कोई पहल नहीं किया जा रहा है.पैक्स अध्यक्ष ने मृत किसान के लिए सरकार से 30 लाख रुपये दुर्घटना बीमा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने मांग की है. साथ ही उन्होने बिजली विभाग के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.

Next Article

Exit mobile version