सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत

अंबा : अंबा-हरिहरगंज 139 पथ पर पोला गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना रविवार की देर रात की है. मृतक की पहचान झारखंड राज्य के पलामू थाना के लेस्लिगंज थाना क्षेत्र के मुरुवार गांव निवासी 45 वर्षीय दामोदर सिंह के रूप में की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 4:18 AM

अंबा : अंबा-हरिहरगंज 139 पथ पर पोला गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना रविवार की देर रात की है. मृतक की पहचान झारखंड राज्य के पलामू थाना के लेस्लिगंज थाना क्षेत्र के मुरुवार गांव निवासी 45 वर्षीय दामोदर सिंह के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक चिल्हकी गांव में रहकर काम करता था. वह किसी आवश्यक कार्य को लेकर हरिहरगंज बाजार गया था. रात्रि में बाजार करके पैदल अंबा चला आ रहा था इसी बीच अज्ञात वाहन से कुचल कर उसकी मौत हो गयी. रात्रि में काफी देर तक वर्षा होने के कारण दुर्घटना कब हुई किसी को पता नहीं चला. सोमवार की अहले सुबह जब ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो इसकी सूचना कुटुंबा पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.थानाध्यक्ष सहूद अख्तर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version