औरंगाबाद : रांची आ रही बस पलटी, हजारीबाग के एडिशनल जज समेत 20 घायल
वाराणसी से चली थी बस, डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त औरंगाबाद कार्यालय : वाराणसी से रांची आ रही अरविंद बस रविवार की रात करीब 12 बजे औरंगाबाद के कामाबीघा मोड़ पर डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस पलटने से उसमें सवार 20 लोग घायल हो गये. सात घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक […]
वाराणसी से चली थी बस, डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त
औरंगाबाद कार्यालय : वाराणसी से रांची आ रही अरविंद बस रविवार की रात करीब 12 बजे औरंगाबाद के कामाबीघा मोड़ पर डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस पलटने से उसमें सवार 20 लोग घायल हो गये. सात घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया.
घायलों में हजारीबाग के एडिशनल जज रमेश कुमार, इनकी पत्नी माया वर्मा, बेटा नीतीश कुमार, हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि व डेमोटाड के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चौधरी प्रसाद साहू, इनकी पत्नी मंजू देवी, रांची के चानू बिगहा निवासी सुखमनी देवी, रांची शहर के संतोष कुमार, हजारीबाग के उज्ज्वल कुमार एंजल, पचारिया इटखोरी के नकुलदेव सिंह, रामकिंकर सिंह, यूनियन बैंक के ब्रांच मैनेजर अभिषेक प्रताप सिंह सहित अन्य के रूप में हुई है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर राजकुमार प्रसाद ने बताया कि एडिशनल जज व उनके परिवार के साथ-साथ सात घायलों को रेफर किया गया है.
चालक ने पी रखी थी शराब
सदर अस्पताल में उपचार करा रहे घायलों ने बताया कि बस चालक शराब के नशे में धुत था. रविवार की रात 8:30 बजे बस वाराणसी से रांची के लिए खुली थी.
रात 12 बजे के करीब कुदरा के एक होटल पर यात्रियों ने खाना खाया. इसी बीच बस चालक ने शराब पी ली और फिर आधे घंटे बाद रांची के लिए बस खोल दी. बस की तेज रफ्तार से सबको हादसे की चिंता सता रही थी और अंतत: चालक ने डिवाइडर से बस टकरा दी, जिससे वाहन पलट गया.