विद्यालय में झंडोत्तोलन के बाद खेल रहे बच्चे पर गिर गया पाइप, चली गयी जान
औरंगाबाद कार्यालय : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन में शामिल होने गये चार वर्षीय उमंग कुमार की मौत एक लोहे के पाइप उसके शरीर के ऊपर गिरने के बाद हो गयी. हालांकि, घटना में कई तरह की बातें सामने आ रही है. मृतक के पिता व परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप […]
औरंगाबाद कार्यालय : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन में शामिल होने गये चार वर्षीय उमंग कुमार की मौत एक लोहे के पाइप उसके शरीर के ऊपर गिरने के बाद हो गयी. हालांकि, घटना में कई तरह की बातें सामने आ रही है. मृतक के पिता व परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या करने की बात कही है. पड़रिया गांव के चंदन कुमार का पुत्र उमंग कुमार सुबह-सुबह अपने विद्यालय महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल, केताकी गया था. झंडोत्तोलन के बाद विद्यालय परिसर में ही वह खेल रहा था, इसी बीच किसी व्यक्ति की लापरवाही से उस जगह पर गड़ा बोरिंग का पाइप उसके ऊपर गिर पड़ा,
जिसके बाद वह घायल हो गया. स्कूल की शिक्षिका पम्मी कुमारी ने उसे इलाज के लिए देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जिसके बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, इस बीच उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने घंटों बवाल काटा. परिजनों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि विद्यालय के प्राचार्या कुमार वर्षा भारती की लापरवाही से घटना हुई है. इधर विधायक आनंद शंकर सिंह और नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने परिजनों को शांत कराया. देव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पता चला कि उमंग अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था.