13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में पुलिस जिसे पकड़ कर ले गयी, सुबह उसकी मिली लाश

औरंगाबाद : जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चनहट गांव के बधार में 55 वर्षीय किसान की शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना के बाद से ग्रामीण सकते में आ गये है. क्योंकि बधार में मिली शवगांव के ही एक किसान शिव दहीन यादव की थी. जिसे, गुरुवार की रात पुलिस घर से पकड़ […]

औरंगाबाद : जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चनहट गांव के बधार में 55 वर्षीय किसान की शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना के बाद से ग्रामीण सकते में आ गये है. क्योंकि बधार में मिली शवगांव के ही एक किसान शिव दहीन यादव की थी. जिसे, गुरुवार की रात पुलिस घर से पकड़ कर ले गयी थी. किसान की मौत की खबर सुन कर उनके घर में कोहराम मच गया और परिजन रोते-रोतेबेहाल हैं.

बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात लगभग 11 बजे हसपुरा थाना केजमादार महेश राम शिव दहीन यादव के घर पहुंचे थे और किसी मामले में पकड़ कर थाना ले गये थे. लेकिन, सुबह जब उनके परिजन उठे तो घर के पीछे खेत में शव मिली. मृतक के पुत्र राम लगन सिंह ने पुलिस पर अपने पिता के हत्या का आरोप लगते हुए कहा कि जब उसके पिता जिंदा हालत में सही सलामत पुलिसकर्मियों के साथ थाने गये हुए थे, तो उनका शव घर के पिछवाड़े कैसे आ गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने रात में उसके पिता की पिटाई की होगी. जब वह मर गये हैं तो शव को फेंक कर चली गयी.

बताया जाता है किग्रामीणों के द्वारा इस मामले को लेकर पुलिस पर लगाये जाने के आरोप की जानकारी मिलते ही जमादार महेश राम घटना स्थल पहुंचे जिन्हें देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और ग्रामीणों के आक्रोश को देख करउन्हें वहां से भागना पड़ा. स्थिति को बिगड़ाते देख थानाध्यक्ष दीप नारायण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की. मगर सफल नहीं मिली.

ग्रामीणों के आक्रोश को गंभीरता से लेते हुए दाउदनगर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी घटना स्थल पहुंचे और मामले की छानबीन और कार्रवाई की बात कहते हुए ग्रामीणों के आक्रोश को शांत करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा. वहीं, एसडीपीओ ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा लगाये गये आरोप की जांच कीरही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी सच्चाई सामने आयेगी. फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल हैं. तनाव को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें