अस्पताल में शिक्षिका की मौत के बाद हंगामा
परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप औरंगाबाद नगर : गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए आयी एक शिक्षिका की मौत हो गयी. मौत के बाद मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा व तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया, जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम […]
परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
औरंगाबाद नगर : गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए आयी एक शिक्षिका की मौत हो गयी. मौत के बाद मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा व तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया, जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. अन्य मरीज व परिजन इधर-उधर भागने लगे. अस्पताल में हंगामे की सूचना पर नगर थाने के दारोगा विजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे और परिजनों को समझा कर शांत कराया. पता चला है कि देव प्रखंड के तेतराईन गांव के कामाख्या नारायण सिंह की पत्नी व एक निजी विद्यालय की शिक्षिका अमिता देवी दस्त से ग्रसित थीं. इसके बाद इलाज के लिए परिजनों उन्हें लेकर गुरुवार की दोपहर में सदर अस्पताल मे भर्ती कराया, लेकिन महिला के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ.
परिजनों का कहना है कि उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों से लगातार बेहतर इलाज करने की बात कही और साथ ही यह भी कहा कि अगर यहां बेहतर इलाज संभव नहीं है, तो बाहर ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराएं, लेकिन डॉक्टर ने न तो मरीज को रेफर किया और न ही एंबुलेंस उपलब्ध कराया. यही कारण हुआ कि कुछ देर बाद महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाने के लिए नगर थाने के दारोगा को आवेदन दिया है. वहीं जिलाधिकारी से पूरे घटना की जांच करवाने की मांग की है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजकुमार प्रसाद का कहना है कि महिला की मौत लापरवाही के कारण नही हुई हैं, बल्कि उसे काफी देर के बाद अस्पताल में लाया गया था. इलाज शुरू होने के कुछ देर के बाद उसकी मौत हुई है.