अमिलौना के पंचायत सचिव को मारी गोली, पटना रेफर

बाइक से ओबरा से दाउदनगर आ रहे थे कौशल शर्मा अपराधियों ने तरारी गांव के पास दिया घटना को अंजाम दाउदनगर (औरंगाबाद) : अपराधियों ने गुरुवार की शाम ओबरा प्रखंड के अमिलौना व खुदवां पंचायत के पंचायत सचिव कौशल शर्मा को गोली मार कर जख्मी कर दिया. यह घटना एनएच-139 स्थित दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 4:23 AM

बाइक से ओबरा से दाउदनगर आ रहे थे कौशल शर्मा

अपराधियों ने तरारी गांव के पास दिया घटना को अंजाम
दाउदनगर (औरंगाबाद) : अपराधियों ने गुरुवार की शाम ओबरा प्रखंड के अमिलौना व खुदवां पंचायत के पंचायत सचिव कौशल शर्मा को गोली मार कर जख्मी कर दिया. यह घटना एनएच-139 स्थित दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर तरारी गांव के पास की है. जानकारी के अनुसार, पंचायत सचिव अपनी बाइक से ओबरा से गुरुवार की शाम दाउदनगर आ रहे थे. वह जैसे ही तरारी गांव के पास पहुंचे, तो बाइक सवार अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. अपराधियों ने उन्हें गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर लाया, लेकिन किसी चिकित्सक के नहीं रहने के कारण उन्हें वहां से निजी हॉस्पिटल अरविंद क्लिनिक में ले जाया गया, जहां प्राथमिक
अमिलौना पंचायत सचिव…
उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना जैसे ही पंचायत सचिव के मित्रों व परिजनों को मिली, तो वे अरविंद हॉस्पिटल पहुंच गये. समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा कोई फर्द बयान पुलिस को नहीं दिया गया था. बताया जाता है कि जख्मी पंचायत सचिव कौशल शर्मा दाउदनगर थाना क्षेत्र के बाबू अमौना के निवासी हैं, जो दाउदनगर के गया रोड में रहते हैं. इधर, घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी व थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की और अरविंद हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने जख्मी पंचायत सचिव के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया. एसडीपीओ ने बताया कि घायल पंचायत सचिव ओबरा प्रखंड के अमिलौना पंचायत के पंचायत सचिव हैं. वे कार्य कर वापस दाउदनगर लौट रहे थे कि इसी दौरान पीछे से दो की संख्या में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों के ओबरा की ओर भागने की सूचना है. पुलिस जल्द ही घटना का उद्भेदन कर देगी.
फिर दिखी पीएचसी में अव्यवस्था
गुरुवार की शाम एक बार फिर से दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था देखने को मिली. गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी पंचायत सचिव कौशल शर्मा को ग्रामीणों के सहयोग से जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर लाया गया, तो वहां कोई चिकित्सक नहीं था. ओटी में भी कोई नहीं था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 15-20 मिनट तक इंतजार किया गया, जब कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा, तो पुलिस ने घायल पंचायत सचिव को एनएच-139 स्थित दाउदनगर-औरंगाबाद पथ पर स्थित अरविंद हॉस्पिटल पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version