शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास जारी : उदय गुप्ता

मुहल्ले के लोगों ने कई बार सड़क निर्माण के लिए अधिकारियों से मिल कर लगायी थी गुहार औरंगाबाद शहर : शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए नगर पर्षद का पूरा प्रयास जारी है. बस लोगों की सहयोग की जरूरत है. शहर में जो भी कमियां है उसे दूर किया जा रहा है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 4:57 AM

मुहल्ले के लोगों ने कई बार सड़क निर्माण के लिए अधिकारियों से मिल कर लगायी थी गुहार

औरंगाबाद शहर : शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए नगर पर्षद का पूरा प्रयास जारी है. बस लोगों की सहयोग की जरूरत है. शहर में जो भी कमियां है उसे दूर किया जा रहा है. यह बातें सोमवार को नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 26 में पीसीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य उदंघाटन के दौरान मुख्य पार्षद उदय कुमार गुप्ता ने कहीं. उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों में जोरों से कार्य चल रहा है. जो भी शिकायतें मिल रहीं है उसे दूर किया जा रहा है.
उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह ने कहा कि सबसे पहले विभिन्न वार्डों में पक्की सड़क व नाली का निर्माण किया जा रहा है. वार्ड 26 में रामलखन सिंह यादव कॉलेज के उतर अजय मेहता के घर से नाला तक लगभग 500 फुट व होम गार्ड ऑफिस गेट से संजय साव के घर तक लगभग एक हजार फुट पीसीसी सड़क व नाली का निमार्ण कार्य कराया गया. पार्षद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि वार्ड के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसे ध्यान में रखा जा रहा है.
पार्षद कामता मेहता ने कहा कि मुहल्ले के लोगों को जो भी शिकायतें मिली उस पर अमल करते हुए उसे दूर करने का प्रयास किया गया. यादव कॉलेज के समीप कच्ची सड़क होने से आवासगमन बाधित था और कॉलेज पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को भी परेशानी होती थी, वहीं होमगार्ड ऑफीस के अंदर मुहल्लेवासियों को परेशानी को देखते हुये सड़क व नाली का निर्माण किया गया.
इस मौके पर वार्ड 25 के पूर्व पार्षद विजय मेहता, वार्ड 30 के छोटु चौधरी, वार्ड 8 के पार्षद धर्मेन्द्र शर्मा, वार्ड 20 के कमरूददीन, नगर पंचायत के रामजन्म सिंह, सुनील, अनिल, ओमकार आदि लोग मौके पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version