क्‍या आपने देखा है इस बाबा को ? 60 फुट ऊंचाई पर कर रहे है तपस्या

औरंगाबाद जिले के देवकुंड स्थित बाबा दुधेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण में बांस के तंबू के सहारे लगभग 60 फुट की ऊंचाई पर तपस्या में लीन रहे श्रीश्री 108 श्री गोवर्धन बाबा उर्फ खुंटा बाबा के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. रविवार की शाम 6 बजे से खुंटा बाबा 24 घंटे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 6:38 AM
औरंगाबाद जिले के देवकुंड स्थित बाबा दुधेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण में बांस के तंबू के सहारे लगभग 60 फुट की ऊंचाई पर तपस्या में लीन रहे श्रीश्री 108 श्री गोवर्धन बाबा उर्फ खुंटा बाबा के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
रविवार की शाम 6 बजे से खुंटा बाबा 24 घंटे की तपस्या में लीन हो गये. बाबा सुबह पांच धतूराें के बीज, पांच तुलसी पत्ती, पांच बेल की पत्ती, पांच दूब का आहार कर हवा, बारिश व तूफान के झोंके को सहते हुए तपस्या करते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version