करेया गांव में ट्रांसफॉर्मर के तार से युवक को लगा करेंट, गयी जान
परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के करेया गांव में मंगलवार की सुबह बिजली के करेंट की चपेट में आ जाने के कारण युगेश राम के 22 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, युवक प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार को भी अपने […]
परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के करेया गांव में मंगलवार की सुबह बिजली के करेंट की चपेट में आ जाने के कारण युगेश राम के 22 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, युवक प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार को भी अपने घर से पश्चिम दिशा की ओर घूमने के लिए निकला हुआ था. लेकिन, रास्ते में लगे ट्रांसफाॅर्मर का बिजली तार टूट कर सड़क पर गिरा हुआ था. इसी क्रम में युवक का पैर टूटे हुए तार पर पड़ गया, जिससे वह करेंट की चपेट में आ गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. जब गांववालों ने उसे बेहोशी की हालत में देखा तो आनन-फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया लेकर आये.
यहां के चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. साथ ही घटना की पूरी जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने के दारोगा मो तलहा सदर अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. इधर पूर्व मुखिया पिंटू सिंह ने बताया कि युवक मजदूरी का काम करता था और करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. इसके कारण पूरा परिवार टूट गया. युवक की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है.