ट्रेन से कट कर दो लोगों की मौत, मोबाइल से हुई पहचान

एक की ट्रेन से कट कर तो दूसरे की गिरने से हुई मौत मृतकों में एक नवादा के पंडुई गांव का रहनेवाला औरंगाबाद/रफीगंज : गया-मुगलसराय (अब दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) रेलखंड पर रफीगंज स्टेशन के समीप दो अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से गिरने के बाद एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 4:04 AM

एक की ट्रेन से कट कर तो दूसरे की गिरने से हुई मौत

मृतकों में एक नवादा के पंडुई गांव का रहनेवाला
औरंगाबाद/रफीगंज : गया-मुगलसराय (अब दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) रेलखंड पर रफीगंज स्टेशन के समीप दो अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से गिरने के बाद एक युवक की मौत हो गयी. आरपीएफ के एसआइ एबी सिंह ने बताया कि मृतक के कपड़े की जब तलाशी ली गयी तो एक मोबाइल मिला. उस मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान नवादा जिले के पंडुई गांव निवासी शूगर चौहान के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई. इधर दूसरी घटना रफीगंज स्टेशन से पूरब सिमवा रेल फाटक के पास अप लाइन में घटी है. इस जगह पर एक ट्रेन से कट कर 50 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गयी. एसआइ एबी सिंह ने बताया कि पता चला कि महिला रेलवे क्राॅसिंग पार कर रही थी उसी वक्त ट्रेन की चपेट में आ गयी.
मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जीआरपी सोननगर द्वारा सासाराम भेजी गयी है. ज्ञात हो कि रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप अक्सर इस तरह की घटनाएं होते रहती है. इसी वर्ष अब तक अकेले इस रेल मार्ग पर एक दर्जन से अधिक लोगों की जान गयी है. वैसे कई घटनाएं आत्महत्या की भी घटी है.

Next Article

Exit mobile version