फिर मिलीं खामियां, कई कर्मचारी मिले नदारद, काटी गयी हाजिरी
सभी कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर आने का िदया निर्देश औरंगाबाद नगर : स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाने के लिए सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण झा लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं अधिनस्थ पदाधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्य के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया जा रहा है,बावजूद भी लापरवाह कर्मचारी […]
सभी कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर आने का िदया निर्देश
औरंगाबाद नगर : स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाने के लिए सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण झा लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं अधिनस्थ पदाधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्य के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया जा रहा है,बावजूद भी लापरवाह कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं.
यही कारण है कि मंगलवार को सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल स्थित सिविल कार्यालय ,एसीएमओ कार्यालय,टीबी वार्ड व सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. सबसे पहले वह 10:20 में टीबी वार्ड पहुंचे तो वहां पर कई कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले. इस पर सिविल सर्जन ने कर्मचारियों को फटकार लगायी और हिदायत देते हुए कहा कि हर हाल में सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर पदाधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी पर काम करना होगा,नहीं तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. सरकार का उद्देश्य है कि सरकारी अस्पतालों में आने-वाले मरीजों को समुचित इलाज के साथ-साथ अन्य प्रकार की चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिले.
इसके बाद सिविल सर्जन ने अपने कार्यालय का उपस्थिति पंजी का जांच किया तो लिपिक नरेंद्र कुमार सिंह, कृष्णनंदन कुमार, मिथलेश कुमार,डाटा ऑपरेटर कुणाल कुमार सहित अन्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये. इस पर सिविल सर्जन ने एक दिन का हाजिरी काटते हुए कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
जो भी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पाये जायेंगे वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावे एसीएमओ कार्यालय के लिपिक सूरज कुमार को भी जम कर फटकार लगाया और सही तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया.सिविल सर्जन ने एसीएमओ कार्यालय के प्रधान लिपिक को निर्देश देते हुए कहा कि बिना मेरे अनुमति के किसी भी कर्मचारी को कोई छुट्टी स्वीकृत नहीं होगा.इधर सिविल सर्जन द्वारा लगातार किये जा रहे कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप व्याप्त है.