औरंगाबाद : नक्सली एरिया कमांडर लल्लू सिंह गिरफ्तार
नवीनगर (औरंगाबाद) : नवीनगर पुलिस ने पूर्व नक्सली कमांडर अर्जुन उर्फ लल्लू सिंह को गिरफ्तार किया है. नवीनगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि पूर्व में उक्त नक्सली लेवी वसूली तथा ठिकेदार के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपित था और उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था. लेवी वसूली […]
नवीनगर (औरंगाबाद) : नवीनगर पुलिस ने पूर्व नक्सली कमांडर अर्जुन उर्फ लल्लू सिंह को गिरफ्तार किया है. नवीनगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि पूर्व में उक्त नक्सली लेवी वसूली तथा ठिकेदार के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपित था और उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था.
लेवी वसूली मामले का वारंट झारखंड के हरिहरगंज क्षेत्र का है. वर्ष 2003 में कोर्ट के प्राथमिकी अभियुक्त के तौर पर वारंट जारी किया गया था. अर्जुन उर्फ लल्लू सिंह के घर को नक्सली घटना में कई बार कुर्की भी की गयी है. यह नक्सली दस्ता में कमांडर था, जिसके चलते फरार रहता था. नवीनगर थाने के एसआई सुभाष राय, प्रदीप कुमार भास्कर की टीम ने छापेमारी कर उसे देवराज बिगहा गांव से गिरफ्तार किया गया है.