मछली को बचाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 13 घायल
औरंगाबाद : बिहारमें औरंगाबाद नगर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में धान के पटवन और मछली को बचाने को लेकर लेकर दो पक्षों में मंगलवार की सुबह जम कर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में 13 लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में किया जा रहा है. चिकित्सकों […]
औरंगाबाद : बिहारमें औरंगाबाद नगर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में धान के पटवन और मछली को बचाने को लेकर लेकर दो पक्षों में मंगलवार की सुबह जम कर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में 13 लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में किया जा रहा है. चिकित्सकों ने चार लोगों की हालत गंभीर बतायी है.
पता चला है कि बहुआरा गांव में धान का पटवन गांव के ही सार्वजनिक आहार में डीजल लगा कर किया जा रहा था. धान का पटवन सिपाही यादव डीजल लगा कर कर रहा था. इसी बीच दूसरे पक्ष से गोपाल यादव आहार पर पहुंचा और उसने कहा कि आहार में पानी कम है और मछली डाला हुआ है. आहर में पानी नहीं रहने से मछली मर सकती है. जिस पर सिपाही यादव ने कहा कि आहार में बहुत पानी है. वहीं धान का फसल पटवन के अभाव में सूख रहा है.
इसी बात पर दोनों लोगों के बीच बहस शुरू हो गयी और बहस मारपीट में तब्दील हो गया. जिसमें सिपाही यादव, कृति नारायण यादव, लल्लू यादव, अजय यादव, राम प्रसाद यादव, सिनेश्वर यादव, मुनील यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. उधर दूसरे पक्ष से गोपाल यादव, रवींद्र यादव, रूप नारायण यादव, नागेश्वर यादव, नायडू यादव, हरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल हरेंद्र कुमार ने कहा कि दूसरे पक्ष से दो राउंड गोलीबारी भी की गयी है. सभी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
इधर, घायल लोगों के परिजनों का कहना है कि यदि समय पर पुलिस बहुआरा गांव में पहुंच जाती तो मारपीट की घटना नहीं होती. वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार से पूछे जाने पर बताया कि मारपीट की घटना हुई है. पुलिस कार्रवाई करने में जुट गयी है. प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.