औरंगाबाद : जिले के नवीनगर थाने की पुलिस ने फेसबुक पर महिलाओं के नाम से फर्जी आईडी बना कर अश्लील मैसेज, फोटो और वीडियो पोस्ट करने के आरोपित युवक को काफी मशक्कत के बाद खोज निकाला और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़ा गया युवक पटना की बुद्धा कॉलोनी का रोहित कुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपित को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है.
घटना के संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर अनंत राम और थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि नवीनगर थाना क्षेत्र के रजबरियाकलां गांव निवासी रणविजय तिवारी ने पिछले 19 अगस्त को फर्जी आइडी बना कर फेसबुक पर अश्लील फोटो, वीडियो, कमेंट पोस्ट करने के साथ मैसेंजर पर गाली-गलौज करने से संबंधित शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि साइबर क्राइम का खुलासा करने के लिए एसआई सुभाष राय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी, जिसने वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत जांच-पड़ताल कर फर्जी आइडी बनाने और आपत्तिजनक फोटो, वीडियो पोस्ट करनेवाले को धर दबोचा. एसआइ सुभाष राय ने बताया कि पकड़े गये युवक के पास से जिस मोबाइल नंबर से फेक आईडी बनाया गया था, वह नंबर व फोन जब्त कर लिया गया है.