25 रुपये के लिये तीन किशोरों ने अपने ही बारह वर्षीय दोस्त को उतारा मौत के घाट
औरंगाबाद : औरंगाबाद जिला के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरंडागांव में तीन किशोरों ने मिल कर अपने बारह वर्षीय दोस्त की हत्या कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि अरंडानिवासी नरेश यादव का बारह वर्षीय पुत्र छोटू […]
औरंगाबाद : औरंगाबाद जिला के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरंडागांव में तीन किशोरों ने मिल कर अपने बारह वर्षीय दोस्त की हत्या कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि अरंडानिवासी नरेश यादव का बारह वर्षीय पुत्र छोटू कुमार गुरुवार की शाम को ही घर से निकला लेकिन वापस नही लौटा. परिजनों नेउसकी खोज हर तरफ की लेकिन कही भी उसके होने की जानकारी नहीं मिल पाई. सुबह जब लोगों ने जब उसका शव अरंडा दाउदनगर रोड में एक धान की खेत में पाया तो घर में कोहराम मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी. खोजबीन के बाद पता चला कि छोटू की हत्या उसके ही हमउम्र दोस्तों ने जुआ में महज पच्चीस रुपये की खातिर कर दी. पुलिस ने जानकारी मिलते ही तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. इधर हत्या के बादआक्रोशित ग्रामीणों नेअरंडागांव के समीप ही एनएच 139 जाम कर दिया और प्रखंड में बढ़ रही हत्या की घटना को लेकर सड़क पर टायर जला कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दाउदनगर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, ओबरा थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह दल बल के साथ पर पहुंच लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया.