औरंगाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर जोगिया मोड़ के समीप परिभ्रमण से लौट रहे विद्यार्थियों व शिक्षकों से भरी बस सोमवार रात करीब नौ बजे सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत उर्दू मध्य विद्यालय मंगरवलीया के एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन से अधिक छात्र और शिक्षक घायल हो गये. घायलों में 15 की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : युवक ने फोन कर अपहरण होने और हत्या की योजना की दी जानकारी, फिर पेड़ से लटका मिला शव, उग्र हुए ग्रामीण
मृतक की पहचान शाहनवाज हुसैन के रूप में बतायी गयी है. घायल शिक्षक ओएसा खातून, मिनहाज आलम, उपेंद्र कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, छात्र शिवम कुमार, नागेंद्र कुमार, मजहर साहिल, निशा कुमारी, हसगुन खातून, रहमुद्दीन, साहनी कुमारी, सहित अन्य का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है. गंभीर बच्चों को जमुहार रेफर किया गया है.
#Correction Bihar: One* school student died, at least 20 injured in a collision between their bus & a truck late last night under Barun police station limits in Aurangabad district. They were returning from an educational trip from Rajgir. (original tweet will be deleted) pic.twitter.com/M9AHJWF5Zo
— ANI (@ANI) October 23, 2018
Visuals from Bihar: One school student died, at least 20 others injured in a collision between their bus & a truck late last night under Barun police station limits in Aurangabad district. They were returning from an educational trip from Rajgir. pic.twitter.com/IEia1KZrio
— ANI (@ANI) October 23, 2018
One child has died. Those who were admitted here have been given first aid & the ones who were critical have been referred to Jamui. A team of doctors is looking after all of them: Aurangabad sub-divisional officer (SDO) Pradeep Kumar #Bihar pic.twitter.com/Y5TizqsGLv
— ANI (@ANI) October 23, 2018
यह भी पढ़ें :लालू प्रसाद के परिजनों पर कसेगा इनकम टैक्स का शिकंजा, पटना और दिल्ली की 128 करोड़ की संपत्तियों को करेगा अटैच
जानकारी के अनुसार, मंगरौलिया के उर्दू मध्य विद्यालय के बच्चों सहित कई सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे परिभ्रमण पर राजगीर गये हुए थे. लौटने के दौरान रात में चालक तेज गति से बस चला रहा था. जोगिया मोड़ के समीप बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी. हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गयी. घटना की जानकारी मिलने पर बारुण थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा. अस्पताल में मौजूद एसडीपीओ अनूप कुमार और एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने अपनी निगरानी में सभी का इलाज कराया. इस दौरान शाहनवाज हुसैन नाम छात्र ने दम तोड़ दिया, जबकि 15 बच्चों की हालत हालत गंभीर होने पर उन्हें जमुहार अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.